"बिजली चोरी करूंगा, बिल नहीं दूंगा, और तार हटाए तो मरूंगा या मारूंगा" विडियो हुआ वायरलबिजली अधिकारी से विनम्रता पूर्वक निवेदन करता शांतिपूर्ण समुदाय का जिम्मेदार लोगों को हिम्मत मिलती कहां से है इनको ?
एक मुस्लिम युवक द्वारा बिजली चोरी करने और कनेक्शन बाधित होने पर जान से मरने और मारने की धमकी देने का एक वीडियो वायरल है। जिसमें कहीं ये नहीं बताया गए हैं कि यह विडियो कहां की है जो पहली नज़र में भारत का प्रतीत हो रहा है साथ में कुछ लोग इसे इण्डिया का समझ कर शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इसे भारत का समझ बैठे हैं तो थोड़ा रुकें कयोंकि इसे भारत से जोड़कर शेयर किए गए हैं इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि एक तालिबान देश के भीतर ही पैदा हो रहा है और बिजली का बिल लेने जाने पर मरने-मारने की बात करते हैं,लेकिन सच कुछ और ही हैं। ये विडियो
पाकिस्तान के कराची में 2020 की एक घटना का एक वीडियो दिखाता है कि एक व्यक्ति बिजली मीटर लगाने की कोशिश कर रहे अधिकारियों को धमकाता है, भारत में सोशल मीडिया पर भारतीय मुसलमानों को इस झूठे दावे के साथ साझा किया जाता है कि यह घटना भारत में हुई थी। Image source-twitter
भारतप्राइम.कॉम ( bharatprime.com ) सारे सोशल मीडिया मंचो पर उपलब्ध है। आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं साथ में यूटयूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।